Sunday, October 1, 2017

रूसी चुटकुले 3

ख्रुश्चेव ब्रेजनेव पर 1970 के दशक में सोवियत संघ से आयातित एक-एक चुटकुले सुना दिया। अब एक चेर्नोवस्की (उस मसय पोलैंड के राष्ट्रपति का शायद यही नाम था, अब कौन गूगल को कष्ट दे) पर।
'चेर्नोवस्की अपने दर्जी पर नाराज हो रहे थे कि कॉ. दर्जी जब भी मैं मॉस्को जाता हूं आप को एंड़ी तक पैंट बनाने को कहता हूं और आप हमेशा घुटने तक बनाते हैं। उसने कहा कॉ. प्रेसीडेंट, मैं बनाता तो एंड़ी तक हूं लेकिन आप वहां जाकर कॉ. भ3जनेव के सामने इतनी बार घुटनों के बल झुकते हैं कि घट कर घुटने तक आ जाता है'।

No comments:

Post a Comment