Tuesday, October 3, 2017

मार्क्सवाद 86 (मिथक)

मानव प्रवृत्ति नहीं खास ढंग से ढाली गयी मानव प्रवृत्ति। धर्शास्त्रीय वर्चस्व का यह अंधा युग यूरोप और भारत में साथ-साथ शुरू हुआ, वहां नवजागरण और प्रबोधन आंदोलनों ने उस अंधेयुग में दीपक जलाए। यहां ये आंदोलन हुए नहीं, नया नवजागरण हो रहा है मिथकों के वैकल्पिक व्याख्या से।

No comments:

Post a Comment